Haryana TOP 10: सीएम मनोहर लाल आज कुरुक्षेत्र पहुंच कर जीरो बजट खेती पर करेंगे मंथन, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Friday, Sep 16, 2022 - 07:28 AM (IST)

डेस्क: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज कुरुक्षेत्र पहुंचेंगे, जहां गुजरात के गवर्नर आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान कृषि विभाग के अधिकारियों और विशेषज्ञों के जीरो बजट खेती पर मंथन किया जाएगा। बता दें कि हरियाणा सरकार राज्य में जीरो बजट खेती करने वाले और एक गाय खरीदने वाले किसानों को 25 हजार रुपए का अनुदान दे रही है।
INSO अध्यक्ष बताकर कांग्रेस में कराई झूठी ज्वाइनिंग, माफी मांगे दीपेंद्र हुड्डा: दिग्विजय चौटाला
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा द्वारा दिल्ली में रमेश साई एडवोकेट को इनसो अध्यक्ष बताकर अपनी पार्टी में ज्वाइन करवाने पर जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने पार्टी पर झूठी ज्वाइनिंग करवाने का आरोप लगाया। \
सोनाली हत्याकांड: CBI ने दर्ज किया मामला, गोवा से करेगी तफ्तीश का आगाज !
भाजपा नेत्री और टिक टॉकz स्टार सोनाली फोगाट की हत्या मामले में अब सीबीआई ने अपनी जांच शुरू कर दी है। केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने औपचारिक तौर पर मामला भी दर्ज कर लिया है।
ग्राम सचिव पर गिरी सस्पेंशन की गाज, मुख्यमंत्री ने सुनाया निलंबित करने का फरमान
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रोहतक में जनता की समस्याएं सुनने के दौरान एक ग्राम सचिव को सस्पेंड करने का फरमान सुना दिया। उन्होंने मौके पर ही ग्राम सचिव को निलंबित करने आदेश दे दिए।
भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहे प्यार से BJP में है बौखलाहट: कुमारी सैलजा
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बीजेपी लगातार हमलावर है। भाजपा के इस हमले पर पलटवार करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को देश के हर वर्ग का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
कांग्रेस है भेड़-बकरियों का झुंड, राहुल गांधी हैं इस दल के सेनापति: रणजीत चौटाला
गृह मंत्री विज के बाद बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने भी कांग्रेस को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेसी बिखराव की ओर बढ़ रहे हैं।
पेंशन कटने के मामले में CM मनोहर लाल का बयान, बोले- सिस्टम में नहीं हैं कोई खामियां
रोहतक पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसे लेकर स्पष्टीकरण दिया है। उन्होंने कहा कि पेंशन सिस्टम में कोई खामियां नहीं हैं।
वृद्ध महिला ने लगाई पेंशन न मिलने की गुहार, CM खट्टर ने अपनी जेब से दिए 2500 रूपए
पहाड़ा मोहल्ला की 62 वर्षीय पिंकी की तीन महीने से पेंशन नहीं मिली, जिसकी शिकायत लेकर वो सीएम खट्टर के पास पहुंची । वृद्ध महिला को मुख्यमंत्री ने अपनी जेब से 2500 रुपये दिए।
PM मोदी के जन्मदिन पर प्रदेश की 90 विधानसभाओं में एक साथ आयोजित होंगे रक्तदान शिविर
प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस पर 17 सितंबर को प्रदेश की सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
चोरी छिपे कर रहे थे युवती का अंतिम संस्कार, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कब्जे में लिया शव
जिले के गांव बीघड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाली युवती का चोरी छिपे अंतिम संस्कार कर रहे परिवार को पुलिस ने रोक दिया।
सस्ते लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार, लोगों से ठगते थे लाखों रूपए
फोन कॉल कर पर्सनल लोन देने का लालच देकर लोगों से ठगी करने के आरोप में हांसी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)