Haryana: स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों का ऐलान, 15 दिन बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान, पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 03:33 PM (IST)

पंचकूला : हरियाणा सरकार ने प्रदेश में बढ़ती ठंड को देखते हुए सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिए गए हैं, जिनके अनुसार राज्य के सभी स्कूल 1 जनवरी से 15 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे।

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए इस अवधि में नियमित शैक्षणिक गतिविधियां स्थगित रहेंगी। वहीं 16 जनवरी, शुक्रवार से सभी स्कूल सामान्य रूप से दोबारा खुल जाएंगे और पढ़ाई शुरू होगी।

हालांकि छुट्टियों के दौरान कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को लेकर एक अहम निर्देश भी जारी किया गया है। शिक्षा विभाग के अनुसार, बोर्ड परीक्षा से जुड़े प्रावधानों के तहत जरूरत पड़ने पर इन कक्षाओं के छात्रों को प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए स्कूल बुलाया जा सकता है। यह व्यवस्था CBSE, ICSE और अन्य बोर्डों के नियमों के अनुसार ही लागू होगी।

शिक्षा विभाग का कहना है कि प्रदेश में लगातार गिरते तापमान और बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। बच्चों की सेहत और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया गया है, ताकि ठंड के मौसम में उन्हें स्कूल आने-जाने में किसी तरह की परेशानी न हो।

निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि वे आदेशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। छुट्टियों के दौरान किसी भी प्रकार की नियमित कक्षाएं संचालित नहीं की जाएंगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static