Haryana TOP 10: आज फरीदाबाद में जनता की समस्याएं सुनेंगे डिप्टी सीएम, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Monday, Sep 26, 2022 - 06:37 AM (IST)

डेस्क: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज फरीदाबाद पहुंचेंगे। डिप्टी सीएम ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में लोगों की समस्याएं सुनेंगे। दोपहर 2 बजे शुरू होने वाली इस बैठक में उपमुख्यमंत्री के साथ तमाम विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे, ताकि जनता की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा सके।

इनेलो की रैली को CM ने बताया खिचड़ी, बोले- ‘कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा, भानुमति ने कुनबा जोड़ा’

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि यह कोई तीसरा मोर्चा नहीं बल्कि केवल असहाय राजनीतिक दलों की खिचड़ी है। 

सरकार बनने पर बुजुर्गों को 10 हजार पेंशन और युवाओं को 21,000 रूपए भत्ता देगी इनेलो: ओपी चौटाला

ओपी चौटाला ने केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल ने बुजुर्गों को सम्मान देने के लिए बुढ़ापा पेंशन की शुरुआत की थी।

विपक्ष को एकजुट करने की CM नीतीश की अपील, बोले- BJP के खिलाफ लड़ाई में कांग्रेस भी दे साथ

सम्मान दिवस रैली में विपक्षी नेताओं ने बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए एकजुट होने का संकल्प लिया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस दौरान भाजपा को निशाने पर लेते हुए सभी विपक्षी पार्टियों से एक साथ आने की अपील की। 

फतेहाबाद में भाजपा पर गरजे तेजस्वी यादव, बोले- BJP का मतलब, 'बड़का झूठा पार्टी'

उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा विपक्षी पार्टियों को दबाने का प्रयास किया है। बीजेपी की लाख कोशिशों के बाद भी पिता लालू यादव भाजपा के सामने नहीं झूके।

बुजुर्गों की पेंशन नहीं कटने देंगे, नियम बदलकर देंगे पूरी पेंशन: दुष्यंत चौटाला

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में किसी भी बुजुर्ग की पेंशन कटने  नहीं देंगे। सरकार द्वारा नियम बदलकर पूरी पेंशन दी जाएगी।

पंचायत चुनाव से पहले जजपा को लगा झटका, पलवल जिला अध्यक्ष ने पार्टी से दिया इस्तीफा

पंचायत चुनाव से ठीक पहले जननायक जनता पार्टी के नेताओं का पार्टी छोड़कर जाना लगातार जारी है। पलवल जिला अध्यक्ष अध्यक्ष सुरेंद्र सोरोत ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 

पंचायत चुनाव चार चरणों में करवाने पर मंथन, चुनाव आयोग ने लिखा पत्र

हरियाणा चुनाव आयोग की ओर से सभी जिला उपायुक्तों को एक पत्र भेजकर जिलों में स्टाफ की कमी को देखते हुए इस बार पंचायत चुनाव 4 चरणों में करवाने पर मंथन किया जा रहा है।

गैंगस्टर मनोज का अवैध निर्माण गिराए जाने को लेकर हुई महापंचायत, 12 गांवों के लोगों ने किया विरोध

जिले के गांव उग्राखेड़ी में आज गैंगस्टर  मनोज बाबा का अवैध निर्माण गिराए जाने को लेकर 12 गांवों की पंचायत हुई। पंचायत ने प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध जताया।

रोहतक में दिव्यांग के साथ पुलिस की गुंडागर्दी, CM से मिलने की मांग की तो सड़क पर घसीटा

दिव्यांग बहन को लेकर सीएम मनोहर लाल से मिलने पहुंची एक महिला व उसकी दिव्यांग बहन को पुलिस ने रोहतक स्थित विश्राम गृह के बाहर सडक़ पर बुरी तरह से घसीटा।

शहीद भगत सिंह के जन्मदिवस पर चंडीगढ़ एयरपोर्ट को मिलेगा नया नाम, PM मोदी ने दी मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखे जाने की मंजूरी दे दी है। तीन दिन बाद भगत सिंह के जन्मदिवस पर 28 सितंबर को बदला हुआ नाम लागू कर दिया जाएगा। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static