Haryana TOP 10: आज चंडीगढ़ में मीडिया सेंटर का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Monday, Oct 10, 2022 - 11:25 PM (IST)

डेस्क: प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज चंडीगढ़ में पत्रकारों को नया मीडिया सेंटर सुपुर्द करेंगे। हरियाणा सचिवालय की आठवीं मंजिल पर बनाया गया यह मीडिया सेंटर पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। आज सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री इसका उद्घाटन करेंगे। पुराने मीडिया सेंटर में कई खामियां होने के कारण यह मांग काफी समय से उठाई भी जा रही थी।

आदमपुर में आज नामांकन भरेंगे AAP उम्मीदवार, पार्टी के बड़े नेता रहेंगे मौजूद

आदमपुर उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सतेंद्र सिंह मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे।

BJP-JJP गठबंधन में एक साथ मिलकर लड़ा जाएगा आदमपुर उपचुनाव: CM मनोहर लाल

आदमपुर में बीजपी-जेजेपी को लेकर बने सस्पेंस के बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि दोनों पार्टियां आदमपुर में ही एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगी। 

आदमपुर में AAP को लगा बड़ा झटका, गंभीर आरोप लगाकर पूर्व हलका अध्यक्ष ने कई समर्थकों सहित छोड़ी पार्टी

कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफे से खाली हुई आदमपुर विभानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर जीत का दावा ठोक रही आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है।

कांग्रेस छोड़ सर्मथकों संग JJP में शामिल हुए पूर्व विधायक रामेश्वर दयाल

जननायक जनता पार्टी को उस समय बड़ी सफलता मिली जब बावल से विधायक रहे रामेश्वर दयाल अपने समर्थकों सहित पार्टी में शामिल हो गए।

BJP में शामिल हुए पूर्व विधायक अनिल धंतौडी, कुछ दिन पहले ही छोड़ी थी कांग्रेस

हाल ही में कांग्रेस को अलविदा कहने वाले कांग्रेस के पूर्व विधायक अनिल धंतौडी आज बीजेपी में शामिल हो गए। अनिल धंतौडी सीएम मनोहर लाल की अगुआई में बीजेपी में शामिल हुए। 

आदमपुर उपचुनाव: नोमिनेशन के चौथे दिन निर्दलीय उम्मीदवार ने भरा नामांकन, 14 तक चलेगी प्रक्रिया

नामांकन के चौथे दिन एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया है। अभी तक किसी भी पार्टी के उम्मीदवार ने पर्चा नहीं भरा है।

सुपर NDA में प्रवेश के लिए 15 अक्टूबर को प्रदेशभर में परीक्षा, दो शिफ्ट में देंगे पेपर 3600 अभ्यर्थी

शिक्षा विभाग की महत्वाकांक्षी योजना सुपर एनडीए में प्रवेश के लिए विभाग की ओर से लेवल 1 परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा 15 अक्टूबर को दो चरणों में होगी।

निर्विरोध सरपंच बनने के लिए करोड़ो लुटाने को तैयार उम्मीदवार, वीडियो जारी कर लगा रहे बोलियां

हरियाणा में पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बाद सरपंच बनने की होड़ लग गई है। कई जगह तो निर्विरोध सरपंच बनाए जाने के लिए बोलियां भी लगाई जा रही हैं। 

दुष्कर्म के बाद बच्ची को जलाने के मामले में भड़का लोगों का गुस्सा, सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन

कलायत उपमंडल के गांव में बलात्कार के बाद हुई बच्ची की हत्या के विरोध में विभिन्न गांव के लोगों ने शहर के सरकारी  अस्पताल पर इकट्ठा होकर मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक में करवाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

टीचर हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा, मृतक की पत्नी ने ही प्रेमी संग रची थी हत्या की साजिश

गोहाना में दो अक्टूबर को हुई टीचर की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस हत्याकांड की साजिशकर्ता कोई ओर नहीं बल्कि उसकी पत्नी ही निकली। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static