Haryana TOP 10: शाह की रैली को लेकर आज प्रदेश प्रभारी और धनखड़ की बैठक, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Thursday, Oct 20, 2022 - 07:39 AM (IST)

डेस्क: 27 अक्टूबर को फरीदाबाद में होने वाली गृह मंत्री अमित शाह की जन-उत्थान रैली की तैयारियों को लेकर आज प्रदेश प्रभारी बिप्लब देव और हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ओपी धनखड़ आज कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। इस मीटिंग में रैली को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपने के साथ ही तैयारियों को अंतिम रूप भी दिया जाएगा।

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को हुड्डा ने बताया फ्रेंडली मैच, बोले- मैच ओवर, अब सब हैं फ्रेंड

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत होने पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पार्टी की अंदरूनी चुनाव एक फ्रेंडली मैच की तरह था। 

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक, इन अहम फैसलों को मिली मंजूरी, पढ़ें

इस दौरान कुल 12 एजेंडे रखे गए, जिसमें से 11 एजेंडो को स्वीकृत किया गया। 

पंचायत चुनाव के चलते HTET की तारीखों में हुआ बदलाव, 12 व 13 नवंबर को आयोजित होनी थी परीक्षा

हरियाणा में 12 व 13 नवंबर को आयोजित होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा(एचटेट) के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। 

राम रहीम के सामने नतमस्तक हुए BJP  नेता, पंचायत चुनाव के लिए उम्मीदवारों ने लिया आशीर्वाद

 सत्संग में भाजपा के बड़े नेता भी शामिल हुए। इनमें नगर निगम मेयर रेणु बाला गुप्ता, जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा, डिप्टी मेयर नवीन कुमार व सीनियर डिप्टी मेयर राजेश ने भी गुरमीत राम रहीम के संबोधन से अपनी हाजिरी लगाई। 

होमगार्ड विभाग में भर्ती को लेकर ठग फैला रहे गलत जानकारी, विज ने लोगों को किया सचेत

होम गार्डस विभाग द्वारा स्वयं सेवकों का पंजीकरण करने को लेकर फैल रही अफवाहों के बीच प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने यह साफ किया है कि ऐसा कोई भी पंजीकरण फिलहाल नहीं किया जा रहा है। 

2 लाख रुपए रिश्वत के साथ धरे गए बिजली विभाग के अधिकारी, किसान से मांगे थे साढ़े 8 लाख रुपए

विजिलेंस की टीम ने भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को बिजली बोर्ड के एसडीओ तरसेम लाल व जेई हीरा सिंह व उनके दलाल सुखदेव सिंह नंबरदार सुल्तानियाढ को 2 लाख रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

सूर्यग्रहण मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोडवेज ने लिया ये फैसला, पढ़िए खबर

कुरुक्षेत्र में 25 अक्तूबर को लगने वाले सूर्यग्रहण मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोडवेज जींद डिपो ने 24 व 25 अक्तूबर को स्पेशल बस चलाने का निर्णय लिया है। 

खुद के मर्डर का मास्टमाइंड निकला पुलिस ASI, प्रेमिका के आशिक का कत्ल कर रची थी गहरी साजिश

बहादुरगढ़ में दोहरे हत्याकांड़ मामले में हत्यारा दिल्ली पुलिस का एएसआई निकला। जिसने एक मर्डर की वारदात को छुपाने के लिए खुद की हत्या होने की साजिश रची। 

2 नाबालिग दोस्तों ने जहर निगल कर दी जान, एक के परिजनों ने दूसरे परिवार पर जताया हत्या करने का शक

आनन फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक की सुबह ही मौत हो गई और दूसरे ने दोपहर से समय इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 

यमुनानगर के जंगल में मिला खून से लथपथ शव, तेजधार हथियार से हत्या की आशंका

शहर के सदर थाना के अंतर्गत पांसरा फाटक के पास जंगल में खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई।

 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static