Haryana TOP 10: आज भिवानी-महेंद्रगढ़ के दौरे पर जाएंगे डिप्टी CM, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Wednesday, Nov 16, 2022 - 11:02 PM (IST)

डेस्क: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज  भिवानी और महेंद्रगढ़ के दौरे पर रहेंगे। 9 दिसंबर को जेजेपी स्थापना दिवस पर होने वाली भिवानी रैली की तैयारियों को लेकर डिप्टी सीएम भिवानी व महेंद्रगढ़ में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे और जिला वासियों को रैली का न्योता देंगे। उपमुख्यमंत्री सुबह 11 बजे भिवानी स्थित चौधरी देवीलाल सदन और दोपहर तीन बजे नारनौल में महेंद्रगढ़ जिले के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। 

हरियाणा कांग्रेस में फिर उठा काली भेड़ का मुद्दा, आदमपुर को लेकर पार्टी नेता पर लगे गंभीर आरोप

अब यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कांग्रेस नेता पर ही भाजपा उम्मीदवार की मदद करने का आरोप लगाया है। उनके इस आरोप के बाद कांग्रेस में गुटबाजी बढ़ना तय माना जा रहा है।

किलोई में विकास कार्य करवाने के लिए मुझे CM के पास जाने की आवश्यकता नहीं: हुड्डा

उन्होंने कहा कि किलोई विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री से बात करना जरूरी नहीं है। वे अपने दम पर भी विकास करवा सकते हैं। 

MBBS छात्रों के धरने पर पहुंचे भूपेंद्र हुड्डा, बॉन्ड पॉलिसी के खिलाफ विधानसभा में आवाज उठाने का दिया भरोसा

हुड्डा ने कहा कि प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में बॉन्ड पॉलिसी लागू करने का सरकार का फैसला नीतिगत तौर पर गलत है। उन्होंने छात्रों की मांगों का समर्थन करते हुए इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने का भरोसा दिलाया। 

विधायक बनने के बाद ताऊ चंद्रमोहन से मिले भव्य बिश्नोई, गले मिलकर लिया आशीर्वाद

भजनलाल परिवार की तीसरी पीढ़ी के रूप में आदमपुर से विधायक बनने पर भव्य ने अपने पिता के बड़े भाई से आशीर्वाद लिया।

करोड़ों रूपए की गेहूं खराब होने के मामले में सरकार का एक्शन, 4 जिलों में जांच के दिए आदेश

मुख्य सचिव संजीव कौशल ने संबंधित प्रशासनिक सचिव को इस मामले की जांच करने और एक माह के भीतर राज्य सरकार को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

अंबाला में रेल रोकने की चेतावनी पर सरकार का बड़ा कदम, किसानों पर दर्ज मुकदमे लिए वापस

किसानों की इस चेतावनी के बाद गृह मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि किसानों पर दर्ज अधिकतर मुकदमे वापस ले लिए गए हैं।

हरियाणा कांग्रेस की गुटबाजी जगजाहिर, डूबते जहाज को छोड़कर जा रहे बड़े नेता : रणजीत चौटाला

बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने भी विरोधी कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी गुटबाजी तो जगजाहिर है। चौटाला ने कहा कि कांग्रेस एक डूबता जहाज है।

हरियाणा वासियों के लिए खुशखबरी, आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड वितरित करेगी सरकार

आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रदेश के जरूरतमंद परिवारों को गोल्डन कार्ड वितरित किए जाएंगे। यह वितरण कार्यक्रम गुरुग्राम के मानेसर में आयोजित होगा। 

घर के बाहर गाड़ी खड़ी करते ही आरोपियों ने की युवक की पिटाई, बचाव करने आई मां को भी पीटा

रेवाड़ी शहर के पॉश इलाके के मॉडल टाउन में मां-बेटे पर कुछ लोगों के हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। हमलावरों ने दोनों पर लाठी-डंडों और रॉड से हमला किया।

रेवाड़ी: आग ने निगली एक दर्जन पशुओं की जान, किसान को हुआ लाखों का नुकसान

आगजनी में किसान के करीब एक दर्जन पशुओं की जलने से मौत हो गई। देर रात लगी आग की भनक किसी को भी नहीं लगी।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static