Haryana TOP 10: आज जुलाना हलके का दौरा करेंगे डिप्टी सीएम, जनसभा को करेंगे संबोधित, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Sunday, Jan 15, 2023 - 10:42 PM (IST)

डेस्क: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज जुलाना विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर जाएंगे। इस दौरान डिप्टी सीएम दो जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। सुबह 10 बजे मालवी और 11 बजे शामलो कलां में दुष्यंत चौटाला की जनसभा आयोजित की जाएगी। बता दें कि इस दौरान डिप्टी सीएम के साथ जुलाना से विधायक अमरजीत ढांडा भी मौजूद रहेंगे।

कांग्रेस और इनेलो के बाद बलराज कुंडू भी करेंगे पदयात्रा, व्यवस्था परिवर्तन के लिए लोगों से करेंगे जनसंवाद

कुंडू की यह यात्रा 26 जनवरी को शुरू होगी और पूरे हरियाणा में घूमते हुए चंडीगढ़ में खत्म होगी। इस दौरान बलराज कुंडू व्यवस्था परिवर्तन करने के लिए प्रदेश की जनता से संवाद करेंगे।

रोहतक में एक साथ नजर आए राजनीति के दिग्गज, कांग्रेस को लेकर ओपी चौटाला के तेवर पड़े नरम

भूपेंद्र सिंह हुड्डा, ओम प्रकाश चौटाला और बीरेंद्र सिंह कांग्रेस पार्टी के पूर्व  मंत्री सुभाष बत्रा के पिता प्रकाश चंद बत्रा की 104 वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धांजलि व्यक्त करने के लिए रोहतक पहुंचे थे। 

हुड्डा पिता-पुत्र पर बरसे बिप्लव देब, जाट-नॉन जाट की राजनीति करने का लगाया आरोप

बिप्लब सिंह देब ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या वे खुद को और दीपेंद्र सिंह हुड्डा को छोड़कर किसी गरीब जाट को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनाएंगे क्या। 

हरियाणा में खत्म हो रही कांग्रेस, 2024 में तोशाम में भी खिलेगा कमल : OP धनखड़

रैली में पहुंची भीड़ को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि इस बार तोशाम में भी कमल खिलेगा। उन्होंने कहा कि आज के माहौल में कांग्रेस कहीं नजर नहीं आ रही है।

किरण चौधरी पर कृषि मंत्री का जोरदार हमला, बोले- तोशाम को अपनी बपौती समझते हैं कुछ लोग

कृषि मंत्री दलाल ने बिना नाम लिए किरण चौधरी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग तोशाम को अपनी बपौती समझते हैं। 

हुड्डा पर विज का तंज, बोले- नेता प्रतिपक्ष को है छपास का रोग, इसलिए करते हैं डायलॉगबाजी

गृह मंत्री ने हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि, "हुड्डा जी रोज नित्य नए डायलॉग छांट कर लाते हैं, क्योंकि इनको छपास का रोग है। हुड्डा चाहते हैं कि वे हर रोज अखबार में छपें।

राहुल की यात्रा को विज ने बताया 'फाइव स्टार होटल ऑन व्हील', पूछा- कहां से आ रहे अरबों रूपए

विज ने कहा कि यह यात्रा नहीं 'फाइव स्टार होटल ऑन व्हील है'। उन्होंने कहा कि राहुल कि यात्रा पर जो अरबों रुपए खर्च हो रहे हैं वो कहां से आ रहे हैं, क्योंकि वे टूरिजम पर निकले हुए है। 

नेता प्रतिपक्ष पर अनिल धंतौड़ी का हमला, बोले- हुड्डा ने 20 साल में युवाओं को किया तहस-नहस

उन्होंने कहा कि हुड्डा को आज भाजपा राज में सड़कें याद आ रही हैं और सड़कों के गड्ढे भी नजर आ रहे हैं। हुड्डा को अपने कार्यकाल में करनाल से लाडवा और शाहबाद से लाडवा तक इस सड़कों की हालत याद आनी चाहिए। 

गोहाना में शाह की रैली की तैयारियां हुई तेज, प्रदेशाध्यक्ष OP धनखड़ ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

आगामी 29 जनवरी को गोहाना में भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक रैली आयोजित की जाएगी, जिसमें मुख्य रूप से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। माना जा रहा है कि इस रैली के जरिए हरियाणा में 2024 के रण की शुरुआत की जाएगी। 

टोहाना में CM को काले झंडे दिखाएंगे सरपंच, ई-टेंडरिंग के खिलाफ हुई महापंचायत में लिया गया फैसला

किसानों ने फैसला लिया कि 23 जनवरी को टोहाना के बिड़ाईखेडा में होने वाली मुख्यमंत्री प्रगति रैली का विरोध किया जाएगा। इस रैली के दौरान मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए जाएंगे। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)       

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static