भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच UG की परीक्षा स्थगित, अब इस तारीख को होगा Exam
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 08:35 PM (IST)

डेस्क: भारत-पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव का असर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की परीक्षाओं पर भी पड़ा है। शनिवार को यूजी की परीक्षा आयोजित की जानी थी, लेकिन अब उसे स्थगित कर दिया है। इसके अतिरिक्त 11 मई को भी आयोजित होने वाली परीक्षा को स्थगित किया गया है।
दरअसल, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की यूजी और पीजी कक्षाओं की परीक्षाएं 9 मई से शुरू हुई हैं। परीक्षाओं के सुचारु, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी संचालन के उद्देश्य से परीक्षा केंद्रों पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 लागू करने के आदेश जिला प्रशासन ने जारी कर किए गए थे। परन्तु अब 10 मई और 11 मई की परीक्षा को स्थगित करने के निर्देश उच्चतर शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए हैं।
पीजी कोर्स के विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षाओं को लेकर जारी की गई डेटशीट के अनुसार शुक्रवार से एम.ए., एम.कॉम. एम.बी.ए. सहित विभिन्न पी.जी. कोर्स के विद्यार्थियों की परीक्षा आयोजित हुई। इस दौरान परीक्षा केन्द्रों के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। फोटो स्टेट की दुकानों को पूरी तरह से बंद रखा गया। परीक्षाएं दो सत्रों में आयोजित की गई। सुबह के सत्र में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक परीक्षा आयोजित हुई। वहीं शाम के सत्र में 2 बजे बजे से सायं 5 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई।
जल्द जारी होगा परीक्षा का नया शेड्यूलः पीआरओ
हिंदू कालेज पीआरओ गौरव ने कहा कि शुक्रवार से यूजी और पीजी की परीक्षाओं की शुरूआत हुई थी। पहले दिन पीजी कोर्स के विद्यार्थियों की परीक्षा शांतिपूर्वक तरीके से आयोजित हुई थी। लेकिन अब 10 और 11 मई की परीक्षाओं को स्थगित किया गया है। जल्द ही उक्त परीक्षाओं के लिए नया शेड्यूल जारी किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)