हरियाणा ‘वोट चोरी’ विवाद: धर्मेंद्र प्रधान का राहुल गांधी पर तीखा हमला, बोले- झूठ का बम फुस्स...

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 05:23 PM (IST)

हरियाणा डेस्कः केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हरियाणा में ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को कड़ा जवाब दिया है। प्रधान ने कहा कि राहुल गांधी “झूठ और फॉल्स नैरेटिव के रिसर्च सेंटर” बन चुके हैं और हर बार उनका “झूठ का बम” फुस्स हो जाता है।

प्रधान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस बिहार में होने वाली करारी हार से ध्यान भटकाने का एक हथकंडा मात्र है। यह सब जानते हैं कि राहुल गांधी देश के संविधान, लोकतंत्र और संसदीय व्यवस्था में वास्तविक विश्वास नहीं रखते। वे ऐसे लोक में खोए हैं, जहां उन्हें लगता है कि ‘न खाता, न बही, जो राहुल गांधी कहें वही सही। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी इन बेबुनियाद आरोपों के ज़रिए बिहार चुनाव में संभावित हार से खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उनके मुताबिक, कांग्रेस, राजद और महागठबंधन की स्थिति कमजोर है और जनता लगातार इन्हें नकार रही है।

प्रधान ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी हर बार नया झूठ गढ़ते हैं, जो जल्द ही बेनकाब हो जाता है, और फिर वे कोई नया मुद्दा उठा लेते हैं। अब लोग उन्हें गंभीरता से नहीं लेते। इससे पहले, राहुल गांधी ने ‘वोट चोरी’ के आरोप लगाते हुए कहा था कि यह सिर्फ कर्नाटक के आलंद और महादेवपुरा तक सीमित नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर की साजिश है जिससे सत्तारूढ़ भाजपा को लाभ पहुंचाया जा रहा है।

राहुल गांधी ने हरियाणा का उदाहरण देते हुए कहा कि सभी एक्जिट पोल कांग्रेस की जीत दिखा रहे थे, लेकिन नतीजे उलट निकले। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में ‘ऑपरेशन सरकार चोरी’ के तहत पांच तरीकों से वोटों में छेड़छाड़ हुई—डुप्लीकेट वोटर, इनवैलिड एड्रेस, बल्क वोटिंग, और फॉर्म-6 व फॉर्म-7 का दुरुपयोग। उनके अनुसार, महादेवपुरा और आलंद के बाद चुनाव आयोग ने फॉर्म-6 और फॉर्म-7 का डेटा जारी करना बंद कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

static