सोमवार सुबह होते ही 10 मौतों से दहला हरियाणा, कहीं दीवार बनी 4 मासूम की कब्रगाह..कहीं कर्ज में परिवार ने दी जान
punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 04:02 PM (IST)
हरियाणा डेस्क : हरियाणा में आज का दिन शुरु होते ही बड़ा ही दुखदायी रहा। अभी दिन पूरा भी नहीं हुआ था कि कहीं दीवार के नीचे मासूम दब गए तो कहीं कर्ज में परिवार ने जान दे दी। वहीं पंचकूला में गैंगवार में मामा-भांजा सहित तीन लोगों की मौत हो गई।
2 मृतकों की फाइल फोटो
पंचकूला में गैंगवार...3 की मौत
हरियाणा के पंचकूला में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां तीन लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की गई, जिसमें तीनों की मौत हो गई है। मृतकों में दो युवक और युवती भी शामिल है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया।
नारनौल में परिवार ने खाया जहरीला पदार्थ
नारनौल में फाइनेंसरों से तंग आकर एक परिवार ने नशीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। जिसमें दम्पति सहित एक बेटे की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य बेटा गंभीर हैं। जिसको इलाज के लिए पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया गया है। मृतकों के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें कुछ लोगों के नाम हैं। जिन्होंने उनका आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दिया।
दीवार गिरने से 4 बच्चों की गई जान
नारनौंद के पास बुढ़ाना गांव में ईंट भट्ठे पर दीवार गिरने से सात बच्चे नीचे दब गए। जिनमें 4 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। सभी बच्चे 3 महीने से 9 साल के बीच के बताए जा रहे हैं। घायलों को हिसार के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा रात को हुआ।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)