प्यार का खौफनाक अंत: पहले प्रेमिका को दी मौत, फिर दी अपनी जान...ऐसे हुआ पूरे मामले का खुलासा

punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 11:38 AM (IST)

हिसार : फ्रांसी गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक मकान से महिला का शव सड़ी गली अवस्था में मिला है। मकान से शव की सूचना मिलने पर है पुलिस और फोरेंसिक के टीम के सदस्यों ने मौके पहुंचे। महिला के शव को कब्जे में लिया। अग्रोहा मेडिकल कालेज के शवगृह में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। वहीं, मृत महिला के स्वजन को मामले की सूचना दे दी गई है जिनके आने के बाद पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जांच में सामने आया कि महिला की हत्या की गई। उसके प्रेमी ने बुधवार को ही मंगाली में आत्महत्या कर ली थी।

अग्रोहा के फ्रांसी गांव में लंबे समय से हिसार निवासी 45 वर्षीय कुलदीप किराए पर मकान लेकर रह रहा था। जो चूड़ी बेचने का काम करता था और आसपास के गांव में फेरी लगाकर चूड़ी और महिलाओं के शृंगार सामग्री बेचता था।
बताया जा रहा है कि कुलदीप करीब पांच दिन पहले प्रेम प्रसंग के चलते हुए जींद निवासी शादीशुदा महिला पूनम को अपने किराए के मकान में लेकर आया था। महिला के गुमशुदगी की रिपोर्ट जींद थाना में उसके परिजनों द्वारा दर्ज करवाई गई थी।

कुलदीप मंगलवार को शाम में फ्रांसी में अपनी प्रेमिका की हत्या कर मकान को पूरी तरह से बंद कर दिया और अपने गांव मंगाली चला गया जहां वह अपने घर के कमरे में बुधवार सुबह फंदे से लटका हुआ मिला। इसका पोस्टमार्टम हिसार पुलिस द्वारा करवा कर शव स्वजन को सौंप दिया गया। कुलदीप द्वारा महिला की हत्या के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

 मालिक ने बताया कि लगातार हो रही वर्षा के कारण वीरवार जब व्ह अपने मकान को संभालने के लिए गया था तो उसे अपने मकान में से बदबू आई। उसने आस पड़ोस के लोगों को एकत्र किया और मामले की सूचना अग्रोहा पुलिस थाने में दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static