Haryana Weather: हरियाणा में रात से बदलेगा मौसम, इन जिलों में बढ़ेगी ठंड, 11-12 को बारिश के आसार
punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 08:21 PM (IST)
डेस्कः हरियाणा में शुक्रवार दोपहर तक घनी धुंध रही। इसके बाद धुंध छंटनी शुरू हो गई। उधर मौसम विभाग ने रात को मौसम बदलने को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा कि रात में तापमान गिर सकता है।
आज रात को बदलेगा मौसम
इससे पहले सुबह करनाल, पानीपत, हिसार के बालसमंद, रोहतक के कलानौर और रेवाड़ी में धुंध के कारण विजिबिलिटी जीरो रही। जबकि, बाकी जगह विजिबिलिटी 10 से 20 मीटर तक रही। इसके कारण ट्रेनों के पहिए थम गए। अजमेर-जम्मू तवी ट्रेन 11 घंटे और जम्मू तवी से अजमेर जाने वाली ट्रेन 8 घंटे देरी से रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर पहुंची।
11 और 12 जनवरी को बारिश के आसार
इसके अलावा मौसम विभाग ने 11 और 12 जनवरी को बारिश के आसार जताएं है। 7 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में झज्जर, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और मेवात (नूंह) शामिल हैं। इसके साथ ओले भी गिर सकते हैं। बाकी के जिलों के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
7 जिलों में बारिश होने का येलो अलर्ट जारी
हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कृषि मौसम विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि आज रात से ही मौसम बदलेगा, जिसके बाद बादल छाएंगे और धुंध कम हो जाएगी। 11-12 जनवरी को बारिश होने के आसार हैं। उन्होंने कहा कि 7 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)