Haryana: 6 जिलों के 17 गांवों की बदली जाएगी तहसील, कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 09:52 PM (IST)

चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में रखे गए 21 एजेंडों में से 19 को मंजूरी दी गई। सबसे बड़ा फैसला 6 जिलों के गांवों की तहसील बदलने का रहा, जिसे लंबे समय से स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाया जा रहा था।

मुख्यमंत्री ने बताया कि नागरिकों को प्रशासनिक स्तर पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से 17 गांवों और सेक्टरों को एक तहसील से दूसरी तहसील में स्थानांतरित किया गया है। इस बदलाव के लिए सरकार द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय समिति ने विभिन्न पहलुओं पर अध्ययन कर अपनी अनुशंसाएं दी थीं, जिनके आधार पर कैबिनेट ने यह निर्णय मंजूर किया।

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की जनता लंबे समय से इन बदलावों की मांग कर रही थी ताकि उन्हें सरकारी सेवाओं और दस्तावेज़ी कार्यों के लिए अनावश्यक दूरी तय न करनी पड़े।

कैबिनेट ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर भी महत्वपूर्ण फैसला लिया है। विधानसभा का यह सत्र 18 दिसंबर से शुरू होगा, जिसमें कई महत्वपूर्ण विधेयकों और नीतिगत मामलों पर चर्चा होने की संभावना है।

इसके अलावा, बैठक में टूरिस्ट परमिट वाहनों की अधिकतम अवधि को लेकर भी नए नियम लागू किए गए हैं।

  • एनसीआर में चलने वाली पेट्रोल और सीएनजी गाड़ियों की उम्र सीमा 12 साल तय की गई है।
  • डीज़ल वाहनों के लिए यह सीमा 10 साल होगी।
  • वहीं नॉन-एनसीआर क्षेत्र में ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट के तहत पेट्रोल, सीएनजी और डीज़ल वाहनों की उपयोग अवधि 12 साल निर्धारित की गई है।
  • अन्य श्रेणी के परमिट के तहत एनसीआर में चलने वाली पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों की अधिकतम सीमा 15 साल तय की गई है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static