Haryana Weather: हरियाणा में फिर से बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, कल से होगी बारिश, रात में गिरेगा पारा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 06:46 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी): हरियाणा में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बिगड़ने लगा है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण 22 और 23 जनवरी को प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में कहीं हल्की बूंदाबांदी व बारिश की संभावना बन रही है। सुबह और रात के समय गहरी धुंध देखने को मिल रही है। दिन का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस चल रहा है।  

22 और 23 जनवरी को होगी हल्की बूंदाबांदी

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक मदनलाल खीचड़ ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मौसम आमतौर पर खुष्क चल रहा है। सुबह और रात के समय गहरी धुंध देखने को मिल रही है। दिन का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस चल रहा है। उन्होंने बताया कि 22 और 23 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में कहीं हल्की बूंदाबांदी व बारिश की संभावना बन रही है। यह बारिश फसलों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी।

मौसम वैज्ञानिक ने किसानों को दी सलाह 

मौसम वैज्ञानिक ने किसानों को सलाह देते हुए कहा कि आने वाले 2 दिन तक फसलों की सिंचाई न करें, वह कीटनाशकों का छिड़काव रोक दें। उन्होंने कहा कि 24 जनवरी के बाद मौसम आमतौर पर खुष्क हो जाएगा और तापमान में फिर से गिरावट देखने को मिलेगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static