हरियाणा 15 अगस्त 2019 तक पूरी तरह पेपरलेस होगा
punjabkesari.in Monday, May 07, 2018 - 12:02 PM (IST)

चंडीगढ़(बंसल): ई-ऑफिस प्रोजेक्ट के तहत हरियाणा को 15 अगस्त, 2019 तक पूरी तरह पेपरलैस बनाने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस योजना को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री सुशासन-सहयोगियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव, डा. राकेश गुप्ता के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में मुख्यमंत्री को बताया गया कि प्रदेश के सभी जिला पुस्तकालयों में आधुनिक सुविधाएं वाई-फाई, इंटरनेट आदि की व्यवस्था की जाएगी।
3 पुस्तकालयों में यह सभी सुविधाएं दी जा चुकी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि एग्रो मॉल्स को प्रयोगात्मक आधार पर उपयोग में लाया जाए और किसानों को इन मॉल्स में अपने उत्पाद बेचने के लिए प्रेरित किया जाए। बैठक में बताया गया कि स्कूल जाने वाली लड़कियों को सेनेटरी पैड मुफ्त उपलब्ध करवाने की मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार 15 अगस्त, 2018 को छात्राओं को सैनेटरी पैड वितरित किए जाएंगे।