G-20 शिखर सम्मेलन से हरियाणा को मिलेगा लाभ: दुष्यंत चौटाला
punjabkesari.in Sunday, Feb 26, 2023 - 06:00 PM (IST)

पानीपत(सचिन): डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला शहर के सेक्टर 11 स्थिच जेजेपी नेता देवेंद्र कादियान के आवास पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बड़े ही सौभाग्य की बात है कि प्रदेश में जी-20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है, जिससे प्रदेश को काफी लाभ पहुंचेगा।
वहीं डिप्टी सीएम से पूछा गया कि उनके चाचा अभय सिंह चौटाला ने विधानसभा में उन पर एयरपोर्ट के पास की जमीन हड़पने के आरोप जड़े हैं। इस पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मैं नॉन सीरियस लोगों के सवालों का जवाब नहीं देता हूं,केवल फेक्चुअल चीज पर जवाब देता हूं। प्रदेश भर में चलने वाले इनेलो की यात्रा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस यात्रा के बारे में उन्हें पता नहीं है। उन्होंने 2024 की विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि उनकी पार्टी विधानसभा और लोकसभा के लिए पूरी तरह से तैयार है। 4 साल से कार्यकर्ता कड़ी मेहनत कर रह रहे है। जिसका परिणाम आगामी चुनाव में दिखाई देगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

बसपा के प्रदेश प्रभारी अशोक सिद्धार्थ व दयाचंद पहुंचे शिमला, बोले-प्रदेश में पार्टी को करेंगे मजबूत

पलामू: TSPC के दो नक्सली गिरफ्तार, 50 हजार रुपए बरामद

हत्या में बदला नाबालिग लड़के के अपहरण का मामला, ड्यूटी में कोताही बरतने पर 2 पुलिस कर्मी सस्पैंड

जांलधर: धार्मिक स्थल से लौट रहा परिवार हुआ दर्दनाक हादसे का शिकार, एक की मौत