हरियाणा में आने वाले 2 दिन मिलेगी गर्मी से राहत, बारिश के साथ चलेंगी तेज हवाएं
punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2023 - 01:25 PM (IST)
हिसार: हरियाणा के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में आंशिक बादल छाए रहेंगे। राज्य के कुछ स्थानों पर 6 से 7 जून के दौरान तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी या बारिश होने की संभावना है। 8 जून को पश्चिमी विक्षोभ के आगे निकलने के बाद एक बार फिर से हवाओं की दिशा बदलेगी और 9 जून से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि लगातार सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर से पिछले काफी दिनों से हरियाणा के मौसम में बदलाव और तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मंगलवार के साथ ही बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक प्रभाव दिखेगा, जिसकी वजह से कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ तेज हवाएं चलेंगी। चंडीगढ़ मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर पर एक चक्रवाती तूफान बनने से पश्चिमी गर्म हवाओं के साथ अरब सागर की नमी वाली हवाओं का मिश्रण होने से हरियाणा में उमस भरी गर्मी अपने तेवर दिखाएगी। आने वाले दिनों में दिन के अधिकतम तापमान 40.0 से 42.0 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंचने की संभावना बन रही है।