हरियाणा में पावर कट और कम वोल्टेज से लोगों को मिलेगा छुटकारा, पढ़ें पूरी खबर
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 09:34 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा में बिजली आपूर्ति की सबसे बड़ी समस्या हाई लॉस फीडरों से जुड़ी हुई है। इन फीडरों के कारण जहां बिजली कंपनियों को भारी राजस्व नुकसान उठाना पड़ रहा है, वहीं उपभोक्ताओं को लगातार कटौती और लो-वोल्टेज जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि कई क्षेत्रों में बिजली बार-बार ट्रिप हो जाती है, घंटों तक सप्लाई बाधित रहती है और वोल्टेज गिरने से घरेलू उपकरण भी खराब हो रहे हैं।
प्रदेश में करीब 82.39 लाख बिजली उपभोक्ता हैं, जिनमें से बड़ी संख्या रोजाना इस समस्या से प्रभावित हो रही है। सबसे अधिक दिक्कत उन इलाकों में है जहां हाई लॉस फीडरों की संख्या ज्यादा है। उपभोक्ताओं का कहना है कि कम खपत के बावजूद उन्हें ज्यादा बिल चुकाना पड़ रहा है।
ऊर्जा मंत्री जल्द करेंगे अधिकारियों के साथ बैठक
सरकार ने इस पर गंभीर रुख अपनाया है। ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि वह स्वयं इसकी निगरानी कर रहे हैं। अधिकारियों को जल्द ही बैठक के लिए बुलाया जाएगा ताकि पता लगाया जा सके कि किन इलाकों में सबसे अधिक नुकसान हो रहा है और इसे दूर करने के लिए कंडक्टर, केबल और फीडरों पर किस स्तर पर काम किया जाए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)