CM, मंत्री और इनके घर लगेंगे स्मार्ट मीटर, जल्द होंगे टेंडर, पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 08:09 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने राज्य में बिजली उपभोग को पारदर्शी बनाने के लिए स्मार्ट मीटर लगाने की योजना की घोषणा की है। प्रथम चरण में मुख्यमंत्री आवास, मंत्रियों, विधायकों, सांसदों और सरकारी अधिकारियों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इसके बाद इसे आम उपभोक्ताओं तक विस्तारित किया जाएगा। मंत्री ने बताया कि इस परियोजना के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी और सोसायटीज में भी व्यक्तिगत स्तर पर स्मार्ट मीटर लगाने पर विचार किया जा रहा है।

विज ने कहा कि उपभोक्ताओं को बिजली बिल के लिए प्रीपेड और पोस्ट पेड दोनों विकल्प उपलब्ध कराए जाएंगे, ठीक उसी तरह जैसे मोबाइल कनेक्शन में होता है। इससे उपभोक्ता अपनी सुविधा के अनुसार मीटर का चयन कर सकेंगे।

बिजली डिफॉल्टरों पर होगी सख्त कार्रवाई

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि राज्य में बिजली डिफॉल्टरों पर करीब 7,500 करोड़ रुपये की बकाया राशि है। इसको लेकर विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वसूली अभियान तेज किया जाए। इसके लिए जल्द ही विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित कर प्रगति रिपोर्ट ली जाएगी।

गांवों में लगाए जाएंगे सोलर पावर हाउस

गांवों में ऊर्जा आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए सोलर पावर हाउस स्थापित करने की योजना भी बनाई गई है। भूमि चिन्हित कर ली गई है और इसे पायलट आधार पर लागू किया जाएगा। विज का कहना है कि प्रत्येक गांव के बिजली लोड के अनुसार सोलर पावर हाउस बनने से गांव बिजली के मामले में आत्मनिर्भर होंगे और उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली मिल सकेगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static