हरियाणा में जल्द ही लटकती बिजली की तारों से मिलेगी निजात, सरकार करने जा रही ये काम

punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 03:16 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा के लोगों को जल्द ही सड़कों पर लटकती बिजली की तारों से निजात मिलने वाली है। केंद्र सरकार ने राज्य में बिजली की लाइनों को भूमिगत करने की महत्वाकांक्षी योजना को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना की शुरुआत फरीदाबाद से की जा रही है, जिसे केंद्रीय राज्य मंत्री और फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर के प्रयासों का परिणाम बताया जा रहा है।

फरीदाबाद को मिलेगा तारों के जाल से छुटकारा

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने जानकारी दी कि फरीदाबाद को बिजली की खुली तारों से मुक्ति दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने 2800 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। इस कार्य के टेंडर लगाए जा चुके हैं और जल्द ही उन्हें अंतिम रूप दे दिया जाएगा। अगले 1.5 से 2 वर्षों में शहर की सभी बिजली की लाइनों को भूमिगत कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस परियोजना से न केवल शहर की सुंदरता में इजाफा होगा, बल्कि सड़कों पर लगे बिजली के खंभे हटने से चौड़ीकरण की संभावनाएं भी बढ़ेंगी। इसके अलावा, पेड़ों की अनावश्यक छंटाई से बचाव होगा और हरित क्षेत्र को भी संरक्षण मिलेगा।

"सबका साथ, सबका विकास" की भावना से हो रहा कार्य

कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर फरीदाबाद के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। शहर के हर सेक्टर, कॉलोनी और गाँव में बिना किसी भेदभाव के समान रूप से विकास कार्य किए जा रहे हैं, जो "सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास" की भावना को दर्शाता है।

सड़कों और हाईवे कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार

मंत्री ने यह भी बताया कि पिछले 11 वर्षों में फरीदाबाद में सड़क और हाईवे नेटवर्क में जबरदस्त सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार फरीदाबाद को एक आदर्श और विकसित शहर बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है।

फरीदाबाद बनेगा विकास का मॉडल

कृष्णपाल गुर्जर ने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में फरीदाबाद हर दृष्टि से एक आधुनिक, स्वच्छ और विकसित शहर के रूप में पहचाना जाएगा। यह परियोजना शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static