Haryana: अंबाला में आत्मदाह की कोशिश कर रही महिला सरपंच गिरफ्तार, इस वजह से उठाया कदम
punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 04:40 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला के शहजादपुर एरिया के माजरा में आत्मदाह की कोशिश कर रही महिला सरपंच को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। माजरा गांव की सरपंच नेहा शर्मा ने पंचायत की जमीन पर कब्जे को लेकर प्रशासन को चेतावनी दी थी कि मैं आत्मदाह कर लूंगी। आज सुबह वह घर से आत्मदाह के लिए त्रिवेणी चौक की तरफ निकली। उस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिस की तरफ से नेहा शर्मा को आत्मदाह से पहले ही हिरासत में ले लिया। जिसे अब कोर्ट में पेश किया जाएगा। नेहा शर्मा के साथ अन्य कुछ लोगों को भी पुलिस ने मौके पर पकड़ा है। SHO शहजादपुर ने कहा कि सरपंच को अभी SDM समक्ष पेश किया गया हैं।
बता दें कि मंगलवार रात अंबाला डीसी अजय सिंह तोमर ने सरपंच नेहा शर्मा को सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और आत्मदाह की धमकी देने के आरोप में सस्पेंड कर दिया। आज सुबह नेहा शर्मा ने इसके विरोध में गांव में रैली निकाली। इसके बाद वह शहजादपुर के त्रिवेणी चौक पर पहुंच गईं तभी पुलिस ने सरपंच को गिरफ्तार कर लिया। माजरा की महिला पंच किरण ने बताया कि सरपंच नेहा शर्मा माजरा के लिए कुछ अच्छा करना चाहती हैं लेकिन जो खोखे लगाए हुए वे गावं की जगह पर 21-22 साल से कब्ज़ा किया हुआ हैं लेकिन वे छोड़ नहीं रहें हैं। उनका कहना हैं वे चाहते हैं कि बस जमीन पर से कब्ज़ा छोड़ा जाए !
माजरा की सरपंच नेहा शर्मा ने प्रशासन द्वारा कब्ज़ा की हुई जमीन को खाली न करवाने को अपना अपमान समझा और 2 जुलाई को आत्मदाह करने की धमकी डे डाली यही नहीं नेहा शर्मा अपने समर्थको के साथ त्रिवेणी चौक पहुंच भी गई लेकिन भारी पुलिस बल मौजूदगी मे वे आत्मदाह नहीं कर पाई और पुलिस ने उसे हिरासत मे ले लिया जिसे अब एसडीएम कोर्ट मे पेश किया गया। SHO पुलिस थाना शहजादपुर अशोक कुमार ने बताया कि बस स्टैंड के पास पंचायती जमीन के कब्जे को लेकर कुछ इशू था, जिसको लेकर नेहा शर्मा ने आत्मदाह का अल्टीमेटम दे दिया था, जिससे पहले उसे हिरासत मे लेकर एसडीएम के समझ पेश किया हैं जो भी नियमानुसार कार्रवाई हैं वो होंगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)