Live-in-relationship को लेकर हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 10:12 AM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया (Renu Bhatia) ने जींद के खरक रामजी गांव के सरपंच की पत्नी की यौन शोषण मामले में तुरंत गिरफ्तारी के निर्देश पुलिस को दिए हैं। साथ ही लिव-इन- रिलेशनशिप कानून पर दोबारा विचार किए जाने की जरूरत की बात भी कही है।महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने कहा कि लिव-इन- रिलेशनशिप एक कानून है, लेकिन इस पर दोबारा विचार की जरूरत है। जब से यह कानून लागू हुआ है, तब से महिलाओं को इसका कोई फायदा नहीं हुआ है। उल्टे ज्यादातर मामलों में महिलाओं को इस कानून से अपमान ही हुआ है।


जींद की चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी में बुधवार को महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद रेणु भाटिया ने कहा कि किसान नेत्री के यौन शोषण के मामले में आरोपियों पर पोक्सो एक्ट भी लगाया गया है। ऐसा करके पुलिस ने सही कदम उठाया है।

इस मामले में अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रही गांव के सरपंच की पत्नी की भी तुरंत गिरफ्तारी के निर्देश उन्होंने पुलिस को दिए हैं। वीडियो से वीडियो वायरल करने वाले दो और लोगों की भी गिरफ्तारी के लिए उन्होंने जींद पुलिस को कहा है। यौन शोषण मामले में गिरफ्तार सरपंच को पद से बर्खास्त किए जाने के लिए भी उन्होंने जींद के डीसी को पत्र लिखा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static