प्रोफेसर की बेल पर Haryana Women Commission की चेयरपर्सन का बड़ा बयान , जानिए क्या कहा

punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 11:31 AM (IST)

डेस्क: हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने गुरुवार को कुरुक्षेत्र में अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अंतरिम बेल देने के बारे में बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं. महिला आयोग ने जो जिम्मेदारी समझी थी कानून के दायरे में रहकर हमने अपनी जिम्मेदारी निभाई उसके बाद केस कोर्ट में चला गया। 

हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि लोग अपनी जिम्मेदारी को अपने उस हिसाब से समझेंगे. जब कोई देश पर संकट हो तब हमें किसी का भी हास्य या किसी की भी ऐसी बात नहीं करनी. हमें अपने देश की उस बेटी को सैल्यूट करना था और हम सब करते भी रहेंगे और आज हम सेना की बदौलत ही जीवित हैं और चैन की नींद सो रहे हैं, हमें उनका मान सम्मान करना चाहिए

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद है कि उन्होंने मौके की नजाकत को समझा और जो सही फैसला होना चाहिए था वह दिया। अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में टिप्पणी की थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static