नेशनल चैंपियनशिप में हरियाणा ने जीता स्वर्ण पदक, तमिलनाडू को 3-2 से हराकर दर्ज की जीत

punjabkesari.in Wednesday, Apr 20, 2022 - 11:22 AM (IST)

गुडग़ांव : 23 साल के बाद हरियाणा की बालीवॉल टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया है। उत्तराखंड के रुद्रपुर में 11 से 16 अप्रैल तक आयोजित हुई 23वीं यूथ नेशनल बालीवॉल चैंपियनशिप में हरियाणा ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। हरियाणा बालीवॉल एसोसिएशन के महासचिव सूबे सिंह ने बताया कि इसमें गुडग़ांव के खिलाडिय़ों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। हरियाणा ने अंडर 21 में पहली बार नेशनल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है।

उन्होंने बताया कि फाइनल में हरियाणा ने तमिलनाडू को 3-2 से हराकर जीत दर्ज की है। सेमी फाइनल में हरियाणा ने कर्नाटक को 3-0 सव क्वार्टर फाइनल में उत्तरप्रदेश को 3-1 से पराजित किया। इस जीत का श्रेय कोच संजय सहारण, मुकेश काशनिया व राजेंद्र कुमार को जाता है। टीम में आयुष, अविनाश, मुकुल राणा, विक्रम, पुनीत, उम्मेद सिंह, नरेश कुमार, रविकांत, मुकेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, अनिल, परीक्षित आदि शामिल रहे। टीम को जीत दिलाने में इनका बड़ा योगदान रहा। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static