Haryana: एक थप्पड़ लगते ही निकल गई युवक की जान, CCTV में रिकॉर्ड हुई मौत की घटना...

punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 02:18 PM (IST)

भिवानी: भिवानी के नया बाजार क्षेत्र में रामदत्त गली निवासी 45 वर्षीय अनिल की हत्या की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पड़ोस के ही एक आरोपी युवक के साथ उसका करीब एक माह पहले झगड़ा हुआ था। शुक्रवार शाम को जब वह बाजार में गया था तो इसी दौरान आरोपी से उसका फिर आमना सामना हो गया। आरोपी ने उसे पकड़ा और फिर जोर का एक थप्पड़ व घूंसा जड़ किया। नीचे गिरते ही अनिल ने प्राण त्याग दिए। शनिवार सुबह जिला नागरिक अस्पताल में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया वहीं इस संबंध में हत्या का केस दर्ज किया है।

आरोपी द्वारा अनिल को थप्पड़ व घूंसा जड़ने की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। आसपास दो से तीन लोग और उनका बीच बचाव भी कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच आरोपी ने अनिल को जोर का थप्पड़ व घूंसा जड़ा तो वह नीचे गिर गया। इसके बाद अचेत अवस्था में उसे जिला नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static