Haryana: फोन पर हुई कहासुनी, फिर चली गई 26 वर्षीय युवक की जान, वजह जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 01:47 PM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : फोन पर आपसी कहासुनी ने एक 26 वर्षीय युवक की जान ले ली। मामला कुछ यू था कि 26 वर्षीय युवक लक्की व नरेश की उन्हीं के परिवार के कुछ सदस्यों से फोन पर आपसी कहासुनी हो गई। जिसके बाद जब ये दोनों अपने काम से रात को घर लौटे तो उनकी मोटरसाइकिल पर दूसरे पक्ष के लोगों ने टक्कर मारी तथा बरछी व चाकू से उन पर हमला कर दिया। जिसके बाद दोनों को भिवानी के सामान्य अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उपचार के दौरान 26 वर्षीय लक्की उर्फ विशाल की मौत हो गई। इस संबंध में 12 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।
मामले की जांच कर रहे एएसआई देवेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें बीती रात्रि पुराना बस स्टैंड के पास स्थित क्राऊन प्लाजा के पीछे वाल्मीकि बस्ती में झगड़े की सूचना मिली थी। जब पुलिस वहां पहुंची तो उन्हें कोई भी व्यक्ति नहीं मिला। कुछ समय बाद उन्हें सामान्य अस्पताल भिवानी से झगड़े का एक मामला आने की सूचना मिली। इस मामले की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंचीं, जहां रमेश अस्पताल में भर्ती पाया गया और लक्की उर्फ विशाल पुत्र राजेंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई है। इसके बाद घायल युवक के बयान दर्ज किए गए और मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।
एएसआई ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या का केस दर्ज किया और 12 लोगों के नाम दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मृतक युवक अविवाहित था और उसका उसी के परिवार के लोगों के साथ झगड़ा हो गया था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)