HBSE Date Sheet 2025: HSEB ने जारी किया परीक्षा शेड्यूल, जानें कब से शुरू हो रहे Exam
punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 05:56 PM (IST)
भिवानी (अशोक भारद्वाज): भिवानी स्थित हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से सैकेंडरी, सीनियर सैकेंडरी एवं डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष-2022 (रि-अपीयर) की परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी गई है। ये परीक्षाएं 27 फरवरी से संचालित होंग और 21 मार्च तक चलेंगी। परीक्षाओं का तिथि-पत्र हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएसईएच डॉट ओआरजी डॉट इन पर अपलोड कर दिया गया है।
28 फरवरी से आरंभ होंगी परीक्षाएं
इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के उप सचिव ओमप्रकाश निंबिवाल ने बताया कि सैकेंडरी की परीक्षाएं 28 फरवरी से आरंभ होकर 19 मार्च तक संचालित होगी। सीनियर सैकेंडरीकी परीक्षाएं 27 फरवरी से आरंभ होकर 2 अप्रैल तक संचालित करवाई जाएंगी। इसके अतिरिक्त डीएलएड की परीक्षाएं भी 27 फरवरी से आरंभ होकर 21 मार्च तक चलेंगी। उन्होंने बताया कि परीक्षाएं एक ही सत्र में दोपहर 12.30 बजे से सायं 03.30 बजे तक संचालित होंगी। उन्होंने बताया कि पांच लाख के लगभग परीक्षार्थी 10वीं और 12वीं की परीक्षा देंगे। जिसके 1500 के लगभग परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं।
अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर करें विजिट
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के उप सचिव ओमप्रकाश निंबिवाल ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए परीक्षार्थी समय-समय पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। बोर्ड सचिव ने सभी विद्यार्थियों को संदेश दिया कि वे बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत मेहनत व लगन से तैयारी करते हुए तनाव मुक्त परीक्षा दें। उन्होंने विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को परीक्षाओं में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)