HBSE Result 2025: हरियाणा में द्वितीय स्थान पर रही नरवाना की बेटी यशिका, पिता बोले- मुझे अपनी बेटी परनाज
punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 04:01 PM (IST)

नरवाना (गुलशन चावला) : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया है। इसमें नरवाना के एसडी कन्या महाविद्यालय की छात्रा यशिका ने 495 अंक लेकर हरियाणा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। यशिका का सपना है व सीए बनना चाहती है। यशिका पढ़ाई के साथ साथ बैडमिंटन में रुचि रखती है। बेटी की इस उपलब्धि से परिवार में जश्न का माहौल है।
नरवाना के एसडी कन्या महाविद्यालय की छात्रा यशिका के हरियाणा में द्वितीय का समाचार मिलते ही स्कूल में खुशी का आलम छा गया और बधाई देने वालों का तांता लग गया। बच्चों व टीचरों ने नाचकर अपनी खुशी का इजहार किया। यशिका ने अपने नाम को सार्थक कर दिया है, जैसे ही उसका नाम यश से शुरू होता है उसने हरियाणा में द्वितीय स्थान लेकर माता-पिता का यश बढ़ा दिया है।
दिन में 8 से 10 घंटे पढ़ती थीः यशिका
12वीं कक्षा में अव्वल रही यशिका ने बताया कि वो पढ़ाई के साथ साथ बैडमिंटन में रुचि रखती है, दिन में 8 से 10 घंटे पढ़ती थी। उसने इसका श्रेय मां-बाप के साथ-साथ स्कूल स्टाफ को दिया, जिनके आशीर्वाद से इस मुकाम को छुआ है।
मुझे अपनी बेटी परनाज हैः यशिका के पिता
यशिका के पिता सूरज ने कहा कि मुझे अपनी बेटी पर नाज है जिसने हरियाणा में हमारा नाम ऊंचा किया है, हमें यह विश्चास था कि जिले में जरूर कुछ पोजीशन आएगी, लेकिन हरियाणा में आने के बाद खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मेरी 2 बेटियां और एक बेटा हैं दोनों ही पढ़ाई में अवल्ल है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)