काला कबाड़ी की प्रापर्टी ढहाने की कार्रवाई पर HC का स्टे, अभी भी कम नहीं होगी मुश्किलें...फिर लिया जाएगा प्रोडक्शन रिमांड पर
punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2024 - 11:41 AM (IST)
यमुनानगर : पत्नी पर फायरिंग करने व अवैध वसूली में जेल में बंद काला कबाड़ी उर्फ नरेश वर्मा की प्रापर्टी ढहाने की कार्रवाई पर हाईकोर्ट का स्टे लग गया है। लेकिन उसकी मुश्किलें अभी कम नहीं होगी। आज उसे दोबारा से प्रोडक्शन रिमांड पर लिया जाएगा। उस पर दर्ज वेश्यावृत्ति के केसों को दोबारा से खोला गया है। इन केसों में ही उसे प्रोडक्शन रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
बता दें कि काला कबाड़ी ने कबाड़ का काम शुरू किया था, जिसके साथ ही उसने फाइनेंस का धंधा शुरू कर दिया था। अपने रसूख के दम पर वह फाइनेंस के नाम पर लोगों से अवैध वसूली करने लगा। लोगों के वाहनों को अवैध रूप से कब्जे में रखता। फाइनेंस के नाम पर भी वह 20 से 25 प्रतिशत तक का ब्याज वसूलता, जिसके बाद उसने ज्वैलरी की दुकान, जिम, पी.जी. व डेयरी बना ली। लगभग 2 हजार गज में उसकी प्रापर्टी है। जिसमें से डेयरी व कबाड़ के गोदाम को ढहाया जा चुका है, लेकिन पी.जी व जिम पर कार्रवाई के बीच ही हाईकोर्ट से स्टे मिल गया। जिससे कार्रवाई रूक गई, लेकिन उसके मकान व अन्य परिसरों को बड़ा नुकसान हुआ है। जिससे उसे अर्थिक रूप से बड़ी चोट लगी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)