धुंध के कारण दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार का सख्त कदम, वाहन पर रिफ्लेक्टर टेप नहीं होगा तो...

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2024 - 01:44 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : हरियाणा में धुंध के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। ऐसे मामलों में देखने में आया है कि वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप नहीं लगे हुए, जिसके चलते एक वाहन चालक को दूसरा वाहन दिखाई नहीं देता, विजिबिलिटी कम होने से हादसे से हो रहे हैं। अब आरटीए विभाग ने ऐसे सभी वाहनों के लिए एडवाइजरी जारी की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर वाहन पर रिफ्लेक्टर टेप नहीं होगा तो वाहन इंपाउंड किए जाएंगे। 

आरटीए सचिव हरजीत कौर ने कहा कि सभी ट्रक यूनियन अन्य वाहनों की यूनियन एवं संगठन से अनुरोध किया जा रहा है कि वह अपने अधीन आने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगे अगर कोई भी गाड़ी रिफ्लेक्ट टेप के बिना पाई गई चाहे वह अंडरलोड हो ओवरलोड हो उसे जप्त किया जाएगा।

इस महीने ओवरलोडिंग एवं अन्य कारणों से किए 182 चालान 

आरटीए सचिव का यह भी कहना है कि इस महीने ओवरलोडिंग एवं अन्य कारणों से 182 चालान किए गए हैं, जिसमें 42 लख रुपए जुर्माना भी किया गया है। उन्होंने कहा कि जहां भी सड़कों के किनारे कोई काम हो रहे हैं वहां भी विभागों को ही हिदायत दी गई है कि रोड सेफ्टी के नियम लागू करें। इसके अलावा सड़कों के किनारे सफेद पट्टी लगाई जाए ताकि धुंध के चलते वाहन चालकों को सही लाइन का पता चल सके। हैरतजीत कौर ने कहा कि धुंध के मौसम में रिफ्लेक्टर टेप न लगी होने की वजह से तेज गति से आ रहे वाहन नजर नहीं आते जिस कारण दुर्घटनाएं ज्यादा होती है। इन्हीं दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने हेतु आरटीए यमुनानगर द्वारा यह विशेष ड्राइव चलाई जा रही है। जिसे आरटीए की दो टीमें लगातार धुंध के मौसम में वाहनों को चिह्नित कर उन पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई जाएगी। साथ ही साथ सड़कों पर घूम रहे गोवंश को भी रिफ्लेक्टर काऊ बेल्ट पहनाई जा रही है, ताकि सड़कों पर पशुओं द्वारा भी दुर्घटना की संभावना कम से कम हो।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static