दूसरे की जगह HCS की परीक्षा देने वाले गिरोह का पर्दाफाश, झांसे में फंसाकर अभ्यर्थियों से लेते थे 1 से 10 लाख रुपये

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 08:33 PM (IST)

यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय) : दूसरे की जगह एचसीएस की परीक्षा देने वाला गिरोह को सीआईए वन की टीम ने गिरफ्तार किया है। य़ह  गिरोह एचसीएस की परीक्षा देने वालों को झांसे मे फंसा कर एक लाख से 10 लाख रुपए तक लेता था और उनकी जगह परीक्षा देते थे। इस गिरोह का मास्टरमाइंड डाक विभाग  का पोस्टमैन है। पैसे कमाने के लालच में दोस्तों ने ये गिरोह बनाया और कई परीक्षार्थियों से पैसे लेकर उनके पेपर दिए हैं। हालांकि अभी तक इनके द्वारा दिए गए पेपर में से  कोई पास नहीं हुआ। फ़िलहाल सीआईए पकड़े गए गिरोह के तीनों सदस्यों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी, ताकि इस गिरोह में कौन-कौन शामिल है उन तक पहुंचा जा सके।

सीआईए वन इंचार्ज इंस्पेक्टर केवल सिंह  ने बताया कि दूसरे की जगह एचसीएस की परीक्षा देने वाला गिरोह फरीदाबाद में यमुनानगर  पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। फरीदाबाद में किसी दूसरे की जगह एचसीएस की परीक्षा देते पकड़े गए कैथल के गांव बाता निवासी संजय रितवाल को सीआईए वन की टीम ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में फरीदाबाद में आरोपी के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज हुई और केस यमुनानगर शहर थाना पुलिस को ट्रांसफर कर दिया। जिसके बाद सीआइए वन की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संजय रितवाल को हिरासत में लिया, क्योंकि इसने वर्ष 2022 में यमुनानगर के डीएवी गर्ल्स कॉलेज में परीक्षार्थी नीरज कुमार की जगह परीक्षा दी थी। उसे कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया। पूछताछ के बाद कैथल के गांव बामनी निवासी सुनील व करनाल के कपिल नगर निवासी पवन कुमार को पकड़ा गया। उन्हें बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

सीआईए वन के इंचार्ज केवल सिंह ने बताया कि इन लोगों ने ये गिरोह बना रखा है। यह प्रतियोगी परीक्षाएं पास कराने के नाम पर युवाओं को जाल में फंसाते। परीक्षार्थी की जगह यह खुद परीक्षा देते। जिसके बदले में यह परीक्षार्थी से चार से पांच लाख रुपये में सौदा करते थे। कुछ पैसा पहले ले लेते थे। जबकि शेष पैसा परीक्षा पास होने के बाद देना तय होता था। फरीदाबाद में 21 जून को एचसीएस की परीक्षा देते हुए संजय रितवाल को पकड़ा गया। बायोमीट्रिक से वह पकड़ में आया, क्योंकि यह आरोपी पहले यमुनानगर में भी परीक्षा दे चुका था। अब पकड़े गए गिरोह के तीनों सदस्यों से पूछताछ की जा रही है। उनके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश है। पूछताछ में सामने आया कि संजय, सुनील व पवन तीनों दोस्त हैं। संजय ट्यूशन पढ़ाता है। पवन डाकघर में पोस्टमैन है और सुनील कारपेंटर है। तीनों जल्दी पैसा कमाना चाहते थे। इसलिए उन्होंने परीक्षार्थियों के बदले परीक्षा देने का धंधा शुरू किया। अभी तक यह गिरोह 10-15 लोगों की परीक्षा दिलवा चुके हैं।  इस गिरोह  ने राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा में परीक्षाएं दी। एचसीएस से लेकर कोई भी अन्य प्रतियोगी परीक्षा हो। उसके नाम पर यह पैसा लेते थे। आरोपित संजय ट्यूशन पढ़ाता था। इसलिए वह आसानी से युवाओं को अपने जाल में फंसा लेता था।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static