HCS की भर्ती में 15 सरकारी अध्यापकों का चयन, शिक्षा विभाग में खुशी की लहर

punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2019 - 05:43 PM (IST)

कैथल (सुखविन्द्र सैनी): हरियाणा सिविल सर्विस (एचसीएस)का रिजल्ट आउट होने के बाद शिक्षा विभाग में खुशी की लहर है, क्योंकि शिक्षा विभाग से 16 अध्यापकों का चयन हुआ है। कुल 18 पदों के लिए आवेदन आए थ, जिसमें लगभग साढ़े 4 हजार लोगों ने आवेदन किया था। साढ़े 4 हजार लोगों में से 58 लोग शॉर्टलिस्टेड हुए, इंटरव्यू के बाद 18 लोग के लिए सेलेक्ट हुए, जिनमें 16 सरकारी स्कूल के अध्यापक हैं।

ग्रुप सी से सीधा क्लास वन ऑफिसर लगना वाकई में एक गर्व की बात है। शिक्षा विभाग के 16 टीचरों में से 11 टीचर जेबीटी हैं। बाकी के 4 टीजीटी व एक क्लर्क शामिल हैं। कैथल में भी दो जेबीटी टीचर्स का सेलेक्शन एचसीएस में हुआ है। जिनमें कैथल के जसपाल सिंह और दूसरे सीवन से अशोक मुंजाल हैं।

दोनों का कहना है की परिवार और दोस्तों के साथ व कड़ी मेहनत के दम पर सब हासिल हुआ है। मेहनत व सफलता का कोई शार्ट कट नहीं है। जसपाल ने बताया कि अब भविष्य में वो गरीब बच्चों के लिए काम करेंगे व सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static