ड्राइविंग लाइसेंस में गड़बड़ी कर बना था रोडवेज में ड्राइवर, फिर ऐसे फंसा, अब हुई बड़ी कार्रवाई

punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 07:32 PM (IST)

जींद : जींद जिले के पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने जन्मतिथि में हेराफेरी कर हरियाणा रोडवेज में चालक की नौकरी हासिल करने वाले युवक के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई रोडवेज के डायरेक्टर जनरल की शिकायत पर की गई है।

शिकायत में बताया गया कि गांव मोहम्मद खेड़ा निवासी पवन ने रोडवेज में हैवी लाइसेंस के आधार पर चालक पद के लिए आवेदन किया था। दस्तावेजों की जांच के दौरान उसकी जन्मतिथि में गड़बड़ी पाई गई। पवन के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों में जन्मतिथि 30 जून 1985 दर्ज थी, जबकि हैवी ड्राइविंग लाइसेंस में 20 नवंबर 1982 दिखाई गई। इस विसंगति के चलते जांच समिति ने उसकी नियुक्ति रद्द कर दी और उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया।

हाईकोर्ट पहुंचा था आरोपी

इसके बाद पवन ने विभागीय फैसले को चुनौती देते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। अदालत ने 5 अगस्त को आदेश दिया कि फर्जी दस्तावेजों से नौकरी पाने के मामले में विभाग पुलिस कार्रवाई करे। आदेशों के पालन में पुलिस ने अब आरोपी चालक पवन के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

static