जींद की आयशा ने जीता ''बॉलीवुड मिस इंडिया ब्रांड एंबेसडर'' का खिताब, ग्रैंड फिनाले में आए ये बड़े स्टार्स
punjabkesari.in Thursday, Jan 01, 2026 - 08:48 PM (IST)
जींद (अमनदीप पिलानिया) : हरियाणा के जींद जिले के छोटे से गांव मखंड की रहने वाली आयशा सिंह ने सपनों को हकीकत में बदलकर दिखाया है। दिल्ली में 20 से 25 दिसंबर तक आयोजित राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट 'बॉलीवुड मिस्टर एंड मिस इंडिया' में आयशा सिंह ने 'बॉलीवुड मिस इंडिया ब्रांड एंबेसडर' का खिताब जीत लिया।
यह आयशा की पहली नेशनल लेवल प्रतियोगिता थी, जिसमें उन्होंने अपनी खूबसूरती, बुद्धिमत्ता, मंच पर शानदार प्रस्तुति और भरपूर आत्मविश्वास से जजों को प्रभावित किया। ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता चंकी पांडे, अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल और सिमरन कौर जैसे सितारे मौजूद रहे, जिनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी ग्लैमरस बना दिया।

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (KUK) से डिस्टेंस मोड में एमबीए कर रही आयशा को भजन गाने का भी गहरा शौक है। वे कॉलेज स्तर पर कई सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी हैं और अपनी कला से हमेशा सराहना बटोरती रही हैं।
आयशा सिंह ने अपनी जीत पर कहा, "जींद जैसे छोटे शहर से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाना मेरे लिए गर्व का क्षण है। यह सपना सच होने जैसा है।"मखंड गांव और पूरे जींद जिले में आयशा की इस उपलब्धि पर खुशी की लहर है। स्थानीय लोग इसे छोटे शहरों की बेटियों के लिए बड़ी प्रेरणा बता रहे हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)