हरियाणा में ये बन सकते हैं विधानसभा स्पीकर, डिप्टी स्पीकर के रेस में इस विधायक के नाम पर चर्चा

punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2024 - 02:52 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा में नई सरकार की गठन के बाद विधानसभा के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पद के लिए नामों का ऐलान किया जा सकता है। अभी स्पीकर के लिए एक नाम और डिप्टी स्पीकर के लिए दो नामों को लेकर चर्चा हो रही है। जल्द ही इन नामों पर मुहर लग सकती है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विधानसभा के स्पीकर के पद के लिए करनाल की घरौंडा विधानसभा सीट से विधायक हरविंद्र कल्याण का नाम इस रेस में सबसे आगे है। वहीं डिप्टी स्पीकर पद के लिए जींद विधानसभा से विधायक कृष्ण मिड्‌ढा और सफीदों से रामकुमार गौतम कुमार के नामों की चर्चा हो रही है। खबर है कि कृष्ण मिड्‌ढा को डिप्टी स्पीकर बनाया जा सकता है। उन्होंने जींद से लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है। 

वहीं बीजेपी ने अभी तक सिर्फ एक पंजाबी चेहरे अनिल विज को ही कैबिनेट में जगह दी है। जबकि, पिछले मंत्रिमंडल में 2 पंजाबी चेहरे थे। ऐसे में कहा जा रहा है कि कृष्ण मिड्‌ढा का नाम डिप्टी स्पीकर पद के लिए आगे है। इसके अलावा मिड्‌ढा को मनोहर लाल के करीबी भी माना जाता है। इसलिए उनका नाम लगभग फाइनल माना जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static