ड्राइवर बनकर काट रहा था जिंदगी, अचानक लगी लॉटरी और बन गया करोड़पति, हैरान कर देगी कहानी

punjabkesari.in Sunday, Jan 18, 2026 - 05:05 PM (IST)

सिरसा : हरियाणा के सिरसा जिले के एक साधारण ड्राइवर की किस्मत ऐसी बदली कि वह रातों-रात करोड़पति बन गया। सिरसा जिले के रानियां क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले एक ड्राइवर ने पंजाब स्टेट लोहड़ी–मकर संक्रांति बंपर लॉटरी 2026 में 10 करोड़ का पहला इनाम जीत लिया है। जैसे ही लॉटरी जीतने की खबर सामने आई, परिवार और इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार, विजेता पृथ्वी सिंह पेशे से ड्राइवर हैं। इनके परिवार में पत्नी सुमन, बेटी रितिका, बेटा दक्ष और पिता देवीलाल हैं। पृथ्वी मजदूरी के साथ-साथ ड्राइवरी का भी काम करते हैं। इनकी पत्नी सुमन पास के ही एक स्कूल में चपरासी के पद पर कार्यरत है। पृथ्वी सिंह ने कहा कि इन पैसों से वह अपना खुद का काम शुरू करेंगे। उनकी पत्नी सुमन ने भी इसे भगवान का आशीर्वाद बताया और कहा कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि उनकी किस्मत ऐसे बदलेगी। वहीं उनके बेटे ने कहा कि अब तो थार गाड़ी लेंगे।

परिजनों ने बताया कि शुरुआत में विजेता को खुद इस बात पर विश्वास नहीं हुआ कि उसने 10 करोड़ की लॉटरी जीत ली है। टिकट की कई बार जांच करवाई गई, जिसके बाद जीत की पुष्टि हुई। इसके बाद परिवार में जश्न का माहौल बन गया। फिलहाल विजेता और उसका परिवार लॉटरी की कानूनी प्रक्रिया पूरी करने में जुटा हुआ है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static