स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व मलेरिया दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 07:43 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो): डीसी अजय कुमार के दिशा निर्देशन में शुक्रवार को सीएमओ डॉ अलका सिंह की अध्यक्षता में राजकीय कन्या विद्यालय जैकमपुरा में विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में उप सिविल सर्जन (वीबीडी) डॉ विकास स्वामी ने उपस्थितजन को मलेरिया के कारण व इसके बचाव के बारे में जागरूक किया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
सीएमओ डॉ अलका सिंह ने गुरूग्राम में मलेरिया दिवस पर सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों से आह्वान किया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष हमें जिला गुरुग्राम में अधिक सजग होकर एकजुटता से काम करना है ताकि मलेरिया के केसों में वृद्धि न हो। इस दौरान उन्होंने ग्राम स्तर पर ग्राम पंचायत के मुखिया को मलेरिया के बारे में बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाने के लिए सामंजस्य स्थापित करने के लिए कहा।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के कर्मचारी घर-घर जाकर कूलरों, टंकीयो, हौदियो, गमलों व टायर इत्यादि को चकिंग कर लार्वा के ठहराव वाले स्थानो की सफाई करने के लिए लोगों को भी जागरूक कर रहे है। किसी भी तरह की स्थिति को संभालने के लिए जिला स्तर पर और हर स्वास्थ्य केन्द्र पर रैपिड रिस्पोंस टीम का गठन किया गया है। कार्यक्रम ने डिप्टी सिविल सर्जन डॉ प्रदीप, डॉ. रणविजय यादव, डॉ. नूतन, डेंटल सर्जन डॉ. अनुषा सहित कई अन्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ मौजूद रहे।