जाल बिछाकर स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे पकड़े कोख के कातिल
punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 03:05 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): स्वास्थ्य विभाग ने कोख का कत्ल करने वालों को एक डेकॉय कस्टमर की मदद से पकड़ा है। आरोपियों ने 1500 रुपए लेकर कोख में पल रहे भ्रूण को नष्ट करने के लिए दवा दी थी। टीम ने दोनों को काबू करते हुए मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है। आरोपियों के खिलाफ सदर थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि सेक्टर-48 के गांव टीकरी में इंडियन फार्मेसी पर अवैध रूप से एमटीपी किट बेची जा रही है। इस सूचना पर स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सिविल सर्जन डॉ प्रदीप कुमार, डॉ जयप्रकाश, मेडिकल ऑफिसर पीएचसी पलड़ा हरीश कुमार, जिला औषधि नियंत्रक अमनदीप चौहान की टीम बनाकर मौके पर भेजा गया। यहां एक गर्भवती को डेकॉय कस्टमर बनाकर कैमिस्ट शॉप में भेजा गया। यहां कैमिस्ट शॉप पर मौजूद जावेद ने अल्ट्रासाउंड देखने के बाद महिला को 1500 रुपए लेकर एमटीपी किट बेच दी।
कैमिस्ट शॉप से बाहर निकलते ही महिला ने टीम को इशारा कर दिया जिसके बाद टीम तुरंत ही मौके पर पहुंच गई और जावेद को काबू कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह इस शॉप का मैनेजर है। इस दुकान का आरिफ मालिक है। टीम ने आरोपी के कब्जे से डेकॉय कस्टमर द्वारा दिए गए रुपए भी बरामद कर लिए। पूछताछ के दौरान वह कोई ऐसा दस्तावेज नहीं दे सका जिसमें एमटीपी किट खरीदने और बेचने का रिकॉर्ड हो। इस पर टीम ने सदर थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया और दुकान को सील कर दिया है।