महिला फर्जी ग्राहक बनकर मेडिकल स्टोर से लेने ये चीज, तभी हेल्थ विभाग ने कर दी रेड...2 को पकड़ा

punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 09:57 AM (IST)

बहादुरगढ(प्रवीण धनखड़): अवैध तरीके से गर्भपात करने और गर्भपात में सहयोगी बनने वाले मेडिकल स्टोरों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने  ऑपरेशन जय माता दी शुरू कर दिया है। बहादुरगढ में ऑपरेशन जय माता दी के तहत रात करीबन 10 बजे तक स्वास्थ्य विभाग रेड चलती रही। स्वास्थ्य विभाग ने लाइनपार क्षेत्र के बराही फाटक कर पास पहली रेड की।

यंहा आर के मेडिकोज पर विभाग की टीम ने एमटीपी किट खरीदने के लिए फर्जी ग्राहक भेजा। जैसे ही स्टोर पर मौजूद व्यक्ति ने एमटीपी किट बेची उसी वक्त टीम ने उसे दबोच लिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर को सील कर लाइनपार थाने में एमटीपी एक्ट के तहत एफआईआर भी करवाई है।

उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सेक्टर 6 के पास सैनिक नगर में कोमल मेडिकोज पर भी फर्जी ग्राहक भेजकर एमटीपी किट खरीदी और यंहा भी बेझिझक मेडिकल स्टोर संचालक ने एमटीपी किट बेच दी। जिसके बाद स्वास्थ्य  विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ सेक्टर 6 थाने में एफआईआर करवा दी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ उरेन्द्र की टीम ने ये पूरी कार्यवाही की है। डॉ उरेन्द्र ने बताया कि कोमल मेडिकोज में अवैध क्लीनिक भी चलाया जा रहा था इसके लिए और एमटीपी किट बेचने पर कार्यवाही की गई है।

उन्होंने बताया कि एमटीपी किट गर्भपात में इस्तेमाल की जाती है और इसे अवैध तरीके से बेचना अपराध है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन जय माता दी लगातार जारी रहेगा । उन्होंने लोगों से अपील की है कि लड़का और लड़की में कोई भेद नही है। इसलिए अवैध तरीके से गर्भ में पलने वाले बच्चे को गिराने का विचार त्याग देना चाहिए । उन्होंने अवैध गर्भपात में शामिल लोगों को भी सख्त चेतावनी दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static