स्वास्थ्य मंत्री ने सदन में दिया बयान, बोलीं- अस्पतालों में सभी प्रकार की सुविधाएं पूर्ण की जाएंगी
punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 03:27 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी प्रकार की सुविधाएं पूर्ण की जाएंगी, जिसमें चिकित्सकों की नियुक्ति, परीक्षण मशीन व मेडिकल उपकरण शामिल हैं।
स्वास्थ्य मंत्री आज हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन के एक सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब दे रही थी। कुमारी आरती सिंह राव ने बताया कि सामान्य अस्पताल, महम में चिकित्सकों के 13 पद स्वीकृत हैं, उनमें से 11 पद भरे हुए हैं। शेष दो पदों को भी जल्द ही भरा जाएगा। इसके साथ-साथ महम में चिकित्सकों व परीक्षण मशीनों की कोई कमी नहीं है। इसके अलावा, महम अस्पताल में आयुष विभाग की ओर से एक आयुर्वेदिक मेडिकल अधिकारी भी तैनात है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा, महम अस्पताल में fully biochemistry analyzer, metrology analyzer, सेंटर फयूज मशीन, ईसीजी मशीन, माइक्रोस्कोप, एक्स-रे मशीन, डेंटल एक्स-रे मशीन, डेंटल चेयर व डिजिटल वेइंग मशीन इत्यादि सभी प्रकार के उपकरण उपलब्ध हैं।