पूर्व सीएम ओपी चौटाला की रिहाई मामले में सुनवाई पूरी, दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित
punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2019 - 01:43 PM (IST)

दिल्ली(कमल कांसल): पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की रिहाई मामले में आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हुई। दिल्ली हाईकोर्ट ने तमाम पक्षों की दलील सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा लिया है। इस दौरान दिल्ली सरकार ने भी हाईकोर्ट के सामने अपना पक्ष रखा।
आज उच्च न्यायालय नई दिल्ली में न्यायाधीश मनमोहन व न्यायाधीश संगीता धीगड़ा सहगल की खंडपीठ में केस WP(Crl) 1221/2019, Crl MA 8877/19 Om Parkash Chautala vs NCT Delhi की सुनवाई हुई। उपरोक्त याचिका ओम प्रकाश चौटाला ने अपने वकील की मार्फत उच्च न्यायालय, नई दिल्ली में लगाई थी। जिसमें उन्होंने मांग की थी कि उनकी सजा पूरी हो चुकी है, इसलिए उनको रिहा किया जाए।
आज दिल्ली सरकार की तरफ से वकील राहुल मेहरा और औम प्रकाश चौटाला की तरफ से सीनियर वकील एन. हरिहरन व वकील अमित साहनी न्यायालय में हाजिर थे। आज दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के पश्चात खंडपीठ ने फैसला सुरक्षित रख लिया।