डेरा प्रमुख से पहले रामपाल पर फैसला आज, 2 केसों में सुनवाई पूरी

punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2017 - 10:30 AM (IST)

हिसार:यौन शोषण मामले में पंचकूला की सी.बी.आई. की विशेष अदालत जहां 25 अगस्त को डेरामुखी पर फैसला लेगी, वहीं उससे पहले बरवाला स्थित सतलोक आश्रम संचालक रामपाल के खिलाफ 2 केसों में 24 अगस्त को फैसला आएगा। इन दोनों केसों में रामपाल और अन्य आरोपियों के खिलाफ जेल में लगी जे.एम.आई.सी. मुकेश कुमार की अदालत में सुनवाई के दौरान गत दिवस बहस पूरी हो गई।  

अदालत का यह फैसला बरवाला थाने में वर्ष 2014 में दर्ज अभियोग नं. 426 और 427 में आना है। अभियोग नं. 426 में धारा 323, 353, 186, 426 के तहत और अभियोग नं. 427 में धारा 147, 149, 188, 342 के तहत केस दर्ज है। इन दोनों केसों में रामपाल के अलावा प्रीतम सिंह, राजेंद्र, रामफल, विरेंद्र, पुरुषोत्तम, बलजीत, राजकपूर ढाका, राजकपूर व राजेंद्र को आरोपी बना रखा है। रामपाल के वकील महेंद्र सिंह नैन ने बताया कि इन दोनों केसों में बुधवार को बहस पूरी हो गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static