टोहाना में ट्रैक्टर और क्रूजर गाड़ी में हुई जबरदस्त टक्कर, हादसे में 2 की मौत, 3 लोग गंभीर रूप घायल
punjabkesari.in Friday, May 05, 2023 - 03:57 PM (IST)

टोहाना(सुशील): शहर के उपमंडल के गांव समैन में ट्रैक्टर और क्रूजर गाड़ी में जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
बता दें कि पंजाब नंबर की क्रूजर गाड़ी देर रात समैण की तरफ आ रही थी। इसी दौरान उसकी ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो गई। हादसे में क्रूजर के ड्राइवर कुदनी निवासी प्रकाश (50) और ट्रैक्टर में सवार बठिंडा निवासी लखविंदर (20) की मौत हो गई। जबकि क्रूजर में सवार पंजाब के डुडिया निवासी 24 वर्षीय मीनू, उसकी 2 वर्षीय बेटी पानू और चुलड़ पंजाब निवासी 23 वर्षीय अवतार घायल हो गए। उन्हें तुरंत टोहाना के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर हालत के चलते मां-बेटी को हिसार रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है, जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)