Rewari: बारिश से फसलों को भारी नुकसान, कृषि विभाग ने किसानों से मांगी रिपोर्ट

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2023 - 12:35 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : हरियाणा के रेवाड़ी में तेज बरसात के साथ हुई ओलावृष्टि के बाद किसानों की फसल खराब हो गई है। अब खराब फसल का बीमा किसानों को जल्द दिलाने के लिए कृषि विभाग ने किसान भाइयों से खराब फसल का ब्यौरा रिपोर्ट मांगी गई है ताकि उन्हें बीमा की राशि जल्द मुहैया करवाई जाए।

कृषि विभाग के एसडीओ दीपक यादव ने बताया कि क्षेत्र में गेहूं और सरसों की फसल तेज बरसात ओलावृष्टि की वजह से खराब हो गई है जिन भाइयों ने फसल बीमा करवाया हुआ है वह अपने फॉर्म जल्द फिल्प करें, ताकि उन्हें बीमा से मिलने वाली सहायता राशि जल्द उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार सरसों की फसल में 30 से 40 फ़ीसदी नुकसान हुआ है, वहीं गेहूं में 20 से 25 फीसदी नुकसान का अनुमान है। उन्होंने बताया कि जिला के 3 ब्लॉकों में ज्यादा बरसात हुई है जिसकी वजह से फसल खराब हुई है। धारूहेड़ा में 41एमएम, बावल में 32 और खोल ब्लॉक में 25 एमएम बरसात के साथ ओलावृष्टि भी हुई है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static