हार्डवेयर की दुकान में लगी भीषण आग, 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
4/8/2021 10:51:35 AM

गुरुग्राम (मोहित कुमार) : गुरुग्राम के सोहना चौक स्थित हार्डवेयर की दुकान में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग इतनी भयानक थी कि उसने तीन दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दरअसल बता दें कि बीती शाम करीब 6:30 बजे सोहना चौक स्थित सुमित हार्डवेयर की दुकान में भीषण आग लग गई। पूरे इलाके में काले धुएं के गुब्बारा बन गए। हालांकि गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को कोई जान का नुकसान नहीं हुआ। लेकिन इस आग ने करोड़ों रुपए के सामान जलकर राख हो गया। दमकल विभाग ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन आग लगने का कारण क्या है इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें)
Related News
करोड़ों की परियाजनाओं का हुआ शुभारंभ, विधानसभा अध्यक्ष GIAN CHAND GUPTA रहे मौजूद(VIDEO)

राकेश टिकैत ने ओपी चौटाला से की मुलाकात, बोले- मुख्यमंत्री खट्टर आर्मी के जनरल हैं क्या?
