अगले तीन घंटों में हरियाणा के इन जिलों में हो सकती है जबरदस्त बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2023 - 03:33 PM (IST)

डेस्क : पूरे उत्तर में भारत भारी बारिश ने हाहाकार मचा रखा है। नदियां उफान पर हैं तो शहरों में सड़कें डूब चुकी हैं। घरों में पानी भर गया है और इससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हरियाणा में भी इस बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। लगातार हो रही बारिश से लोगों को काफी नुकसान हो रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि अगले 3 घंटों में अंबाला, कैथल, करनाल, कुरूक्षेत्र, पंचकुला, यमुनानगर में भारी बारिश होने की संभावना है। इसको देखते हुए लोगों को अलर्ट भी किया गया है।

बताया जा रहा है कि पिछले 9 घंटे में हरियाणा में रिकॉर्ड 38.9 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से 764% अधिक है। इसको देखते हुए कल कई जिलों में बच्चों के स्कूल में छुट्टियों के आदेश दे दिये गए थे। इतना ही नहीं, गुरुग्राम के कॉर्पोरेट दफ्तरों में कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की भी सलाह दी गई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हालात को देखते हुए अपने सभी प्रस्तावित कार्यक्रम रद्द कर दिए और एक आपात बैठक बुलाई। जिसमें कुछ जरूरी पहलुओं पर चर्ची की गई है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static