बहादुरगढ में तेज आंधी और बारिश, पानी से लबालब हुई सड़कें...शहर की बत्ती भी हुई गुल
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 09:25 AM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ में सुबह सवेरे आई तेज आंधी और बरसात से लोगों को काफी परेशानी हुई। एक तरफ जहां तेज आंधी की वजह से कई जगह पेड़ टूट कर गिर गए। जिसकी वजह से रास्ते भी बंद हो गए। दूसरी तरफ तेज बरसात ने प्रशासन के जल निकासी के दावों की पोल खोल कर रख दी। शहर के झज्जर रोड, मेन दिल्ली रोहतक रोड पर पानी भरा हुआ दिखाई दिया। वहीं देव नगर, पटेल नगर, छोटू राम नगर समेत कई निचले इलाकों में जल भराव की वजह से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं तेज आंधी और बरसात की वजह से शहर भर की बत्ती भी गुल हो गई।
अल सुबह तेज आंधी और बरसात की वजह से लोगों के रोजमर्रा के कार्य प्रभावित हुए। सुबह सवेरे स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं कामकाजी लोगों को घरों से दफ्तरों तक जाने के लिए भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बहादुरगढ़ शहर की मुख्य सड़कों पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। वाहन चालकों को इससे काफी परेशानी हुई। इतना ही नहीं शहर के निचले इलाकों में स्थित रिहायशी कॉलोनियों की गलियों में पानी भरने के कारण लोगों का घरों से भी निकलना मुश्किल हो गया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)