Republic Day Rehearsal 2025: सोनीपत में भारी वाहनों पर रोक, एडवाइजरी जारी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 03:15 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : देश की राजधानी में दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारी जोरो पर हैं और कल 24 को पूरी ड्रेस रिहर्सल होने जा रही है, जिसके चलते दिल्ली को हरियाणा से जोड़ने वाले रास्तों पर हरियाणा पुलिस ने चौकसी बढ़ानी शुरू कर दी है और सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-44 पर सोनीपत पुलिस ने 13 नाके लगाकर वाहनों की जांच के साथ-साथ भारी वाहनों की दिल्ली में नो एंट्री का पूरा प्लान तैयार कर लिया है।

बता दें कि 23 जनवरी शाम 8 बजे से सोनीपत से दिल्ली में भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी तो 25 जनवरी को भी ऐसा ही प्लान तैयार किया गया है। बड़ी और कुंडली इंडस्ट्रियल, राजीव गांधी एजुकेशन सिटी और कुराड बायपास पर भारी वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है ताकि वाहन चालकों को कोई परेशानी ना आए। वहीं सोनीपत पूर्वी डीसीपी प्रबीना पी ने जानकारी दी कि गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है। 13 नाके नेशनल हाईवे पर लगाए गए हैं, ताकि वाहनों को डायवर्ट किया जाएं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static