पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को मिले 11 नए जज, अभी भी न्यायालय में 28 पद हैं खाली

punjabkesari.in Tuesday, Aug 16, 2022 - 09:08 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): पंजाब एवं हरियाणा हाईकोट में 11 वरिष्ठ वकील जज बन गए हैं। मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश ने 11 वकीलों को हाईकोर्ट के अतिरिक्त जज के रूप में शपथ दिलाई। हाई कोर्ट में अब न्यायाधीशों की संख्या 46 से बढक़र 57 हो गई है।

 

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 13 वकीलों के नाम हाई कोर्ट का जज बनाने के लिए अपनी सहमति जताई थी। सुप्रीम कोर्ट के सहमति जताने के बाद यह नाम भारत सरकार के पास भेजे गए थे, जिनमें से 11 नामों को मंजूरी मिली थी। हाई कोर्ट में अभी भी जज के 28 पद खाली हैं। इसी के साथ लंबे अंतराल के बाद हाईकोर्ट में जजों का आंकड़ा 55 के पार हुआ है। मुख्य न्यायाधीश ने मंगलवार को 10 बजे निधी गुप्ता, संजय वशिष्ठ, त्रिभुवन दहिया, नामित कुमार, हरकेश मनुजा, अमन चौधरी, नरेश सिंह शेखावत, हर्ष बुंगर, जगमोहन बंसल, दीपक मनचंदा और आलोक जैन को शपथ दिलाई।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static