तेज रफ्तार और लापरवाही ने ली 1 व्यक्ति की जान,  चालक के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 03:16 PM (IST)

जींद:  जींद-हांसी मार्ग पर गांव गुलकनी के पास 1 कार की टक्कर से 1 व्यक्ति घायल हो गया, जिसकी शिकायत मिलते ही सदर थाना पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

गांव ढाणी कुशाल के सतीश ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 24 फरवरी की सुबह वह जींद से अपना लोडिंग टैंपो लेकर गांव के लिए चला था। जब वह गुलकनी के पास पहुंचा तो सामने से 1 कार चालक अपनी गाड़ी को तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाते हुए आया और उसके लोडिंग टैंपो में टक्कर मार दी, जिसकी वजह से वह घायल हो गया।

बाद में लोगों ने उसे नारनौंद के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया है, जहां पर उसकी हालत गंभीर होने पर उसे हिसार रैफर कर दिया गया। इस मामले में जींद सदर थाना पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static